हैरी ब्रूक ने तूफानी शतक ठोककर मचाया कोहराम, 25 साल में तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
New Zealand vs England 2nd Test: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (6 दिसंबर) को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
25 साल के ब्रूक जब बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन था। इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ओली पोप के साथ मिलकर इंग्लैंड को दबाव की स्थिति से निकाला और सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया। ब्रूक ने 109.9 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड