Advertisement

हैरी ब्रूक ने तूफानी शतक ठोककर मचाया कोहराम, 25 साल में तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड

New Zealand vs England 2nd Test: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (6 दिसंबर) को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच...

Advertisement
हैरी ब्रूक ने तूफानी शतक ठोककर मचाया कोहराम, 25 साल में तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड
हैरी ब्रूक ने तूफानी शतक ठोककर मचाया कोहराम, 25 साल में तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 06, 2024 • 07:35 AM

New Zealand vs England 2nd Test: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (6 दिसंबर) को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 06, 2024 • 07:35 AM

25 साल के  ब्रूक जब बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन था। इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ओली पोप के साथ मिलकर इंग्लैंड को दबाव की स्थिति से निकाला और सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया। ब्रूक ने 109.9 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।  

Trending

तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

विदेशी सरजमीं पर 16 पारियों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में ब्रूक पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका यह घर से बाहर सातवां शतक है। इस लिस्ट में उन्होंने डॉन ब्रैडमैन,केन बैरिंगटन और नील हार्वे का नाम दर्ज हैं, जिन्होंने अपने देश से बाहर 16 पारियों में छह-छह शतक जड़े थे। 

विवियन रिचर्ड्स की बराबरी की

टेस्ट क्रिकेट में पहली 37 पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रूक संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। अपना आठवां शतक जड़कर उन्होंने विवियन रिचर्ड्स, माइकल हसी और नील हार्वे की बराबरी की।  

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रूक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। अभी तक कीवी टीम के खिलाफ खेली छह पारियों में उन्होंने तीन शतक औऱ दो अर्धसतक जड़े हैं। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ब्रूक ने 171 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। बता दें कि इस अर्धशतकीय पारी के दौरान ब्रूक ने 2024 में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। 

Advertisement

Advertisement