VIDEO : हैरी ब्रूक ने बल्ले के बाद गेंद से बरपाया कहर, विलियमसन को आउट करके लिया पहला टेस्ट विकेट
हैरी ब्रूक इस समय बल्ले से तो कहर ढा ही रहे थे लेकिन अब वो गेंद से भी अपनी धाकड़ शुरुआत कर चुके हैं। हैरी ब्रूक ने विलियमसन के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया है।
Harry Brook took Wicket of Kane Williamson: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रनों की दरकार होगी जबकि कीवी टीम को सीरीज बराबर करने के लिए 9 विकेट की जरूरत होगी।
हालांकि, न्यूज़ीलैंड को इस स्थिति तक पहुंचाने में केन विलियमसन ने अहम भूमिका निभाई। विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड के लिए दूसरी पारी में 132 रनों की मैराथन पारी खेलकर मैच में वापस ला खड़ा किया है। हालांकि, न्यूज़ीलैंड की स्थिति और भी बेहतर हो सकती थी लेकिन हैरी ब्रूक ने केन विलियमसन को आउट करके इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी।
Trending
ब्रूक ने विलियमसन के रूप में अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया। हालांकि, इस गेंद पर विलियमसन को चौका भी मिल सकता था लेकिन वो आउट हो गए। ये घटना 152वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटित हुई जब ब्रूक ने एक लेंग्थ बॉल लेग साइड पर डाली और विलियमसन के बल्ले का किनारा लग गया और विकेटकीपर बेन फोक्स ने गेंद को पकड़ लिया।
Harry Brook, Who is averaging almost 90 with the bat now has a test wicket as well, that too of Kane Williamson.#CricketTwitter #NZvENG #HarryBrook #NewZealandpic.twitter.com/kg2tUHNpwZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 27, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इंग्लिश टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने रिव्यू लेने का फैसला किया और फिर केन विलियमसन को आउट दे दिया गया। जैसे ही स्क्रीन पर दिखा कि विलियमसन के बल्ले का किनारा लगा है इंग्लिश खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और वो जश्न में डूब गए। विलियमसन के आउट होते ही पूरी कीवी टीम जल्द ही सिमट गई।