Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैरी ब्रूक का ये छक्का और डेरिल मिचेल का रिएक्शन, ये VIDEO देखने लायक है

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक फिलहाल रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 24, 2023 • 10:43 AM
Cricket Image for हैरी ब्रुक का ये छक्का और डेरिल मिचेल का रिएक्शन, ये VIDEO देखने लायक है
Cricket Image for हैरी ब्रुक का ये छक्का और डेरिल मिचेल का रिएक्शन, ये VIDEO देखने लायक है (Image Source: Google)
Advertisement

ENG vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए टेस्ट मैच के पहले दिन अपना शिकंजा मज़बूत कर लिया है। पहले दिन बारिश के आने से पहले 65 ओवर का खेल हुआ जिसमें इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 315 रन बना लिए हैं और उनके लिए हैरी ब्रूक और जो रूट शतक बनाकर खेल रहे हैं।

इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जब सातवें ओवर में इंग्लैंड ने सिर्फ 21 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे तो ऐसा लगा कि कीवी टीम इस मैच में पहले मैच की हार का बदला लेने के लिए तैयार है। जब ऐसा लग ही रहा था तभी हैरी ब्रूक कीवी टीम के सामने आ गए और उन्होंने अपने छोटे से करियर में एक और शतक जड़ दिया। 

Trending


ब्रूक इस शतक को दोहरे शतक में बदलने के करीब हैं और उनकी इस पारी में कई छक्के भी देखने को मिले हैं। ब्रूक ने मैच के 35वें ओवर में डेरिल मिचेल को जो छक्का मारा वो इतना शानदार था कि मिचेल की भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई और उनका रिएक्शन देखने लायक था। इस ओवर की चौथी गेंद मिचेल ने ओवरपिच डाली जिस पर ब्रूक ने खड़े-खड़े सिर झुकाकर सीधा हवाई शॉट खेल दिया और गेंद उनके बल्ले से निकलने के बाद सीधा बाउंड्री के पार जाकर रूकी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और पूरी दुनिया इस युवा खिलाड़ी की दीवानी होती जा रही है। ब्रूक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी अभी तक की 9 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़ दिए हैं। ऐसे में हो ना हो क्रिकेट जगत को एक और सुपरस्टार मिलने वाला है। अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो कीवी टीम को यहां से वापस करने के लिए ब्रूक (184 नाबाद) और जो रूट (101) को जल्दी से जल्दी आउट करना होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement