इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। आकाश दीप के खिलाफ वो जोश दिखाने के चक्कर में होश गंवा बैठे और अपने बल्ले के साथ-साथ अपना विकेट भी गंवा बैठे।
ब्रुक ने सिर्फ़ 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे तेज़ शतक है। उनसे पहले जेमी स्मिथ (80 गेंद) और बेन डकेट (88 गेंद) ही हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है। हालांकि, शतक लगाने के बाद ही वो आक्रामक रुख अपनाते दिखे और इसी चक्कर में वो आकाश दीप का पहला शिकार बन गए।
ब्रुक एक ऐसी गेंद पर आउट हुए जो ऑफ स्टंप से थोड़ी ही दूर थी और उन्होंने खुद को थोड़ी जगह देने की कोशिश की। उनका इरादा गेंद को कवर्स के ऊपर से मारने का था, लेकिन वो उसे स्लाइस ही कर पाए। उनका बल्ला लेग साइड की तरफ़ गया, जबकि गेंद ऑफ साइड की तरफ़ उछल गई। मोहम्मद सिराज ने इस बार कोई गलती नहीं की और मिड-ऑफ पर बाईं ओर जाकर आसानी से कैच लपक लिया।