322 गेदों में 327 रन बनाकर हैरी ब्रूक ने टेस्ट में ठोका दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक, तोड़ा 89 साल पुरान (Image Source: Twitter)
Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook Triple Century) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट में शानदार पारी से इतिहार रच दिया। 25 वर्षीय ब्रूक ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 322 गेंदों में 317 रन की पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 3 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक
ब्रूक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 310 गेंदों में यह कारनामा किया और हमवतन वॉली हैमंड का रिकॉर्ड तोड़ा। हैमंड ने साल 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में 355 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया था। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (278 गेंद) पहले नंबर पर हैं।