Advertisement

322 गेदों में 327 रन बनाकर हैरी ब्रूक ने टेस्ट में ठोका दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक, तोड़ा 89 साल पुराना महारिकॉर्ड

Pakistan vs England 1st Test:  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook Triple Century) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट में शानदार पारी से इतिहार रच दिया। 25 वर्षीय...

Advertisement
322 गेदों में 327 रन बनाकर हैरी ब्रूक ने टेस्ट में ठोका दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक, तोड़ा 89 साल पुरान
322 गेदों में 327 रन बनाकर हैरी ब्रूक ने टेस्ट में ठोका दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक, तोड़ा 89 साल पुरान (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 10, 2024 • 04:03 PM

Pakistan vs England 1st Test:  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook Triple Century) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट में शानदार पारी से इतिहार रच दिया। 25 वर्षीय ब्रूक ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 322 गेंदों में 317 रन की पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 3 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 10, 2024 • 04:03 PM

दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक

Trending

ब्रूक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 310 गेंदों में यह कारनामा किया और हमवतन वॉली हैमंड का रिकॉर्ड तोड़ा। हैमंड ने साल 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में 355 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया था। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (278 गेंद) पहले नंबर पर हैं। 

34 साल बाद हुआ ऐसा

लेन हटन, वॉली हैमंड, ग्राहम गूच, एंडी सैंडहैम, जॉन एडरिक के बाद ब्रूक इंग्लैंड के छठे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। इससे पहले ग्राहम गूच ने 1990 में इंग्लैंड के लिए आखिरी बार तिहरा शतक लगाया था। 

गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चौथे दिन पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। ब्रूक के अलावा जो रूट ने 375 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 262 रन की पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इसके अलावा बेन डकेट ने 84 रन औऱ जैक क्रॉली ने 78 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए पहली पारी में नसीश शाह, सईम अयूब ने 2-2 विकेट. शाहीन अफरीदी,आमेर जमाल, आगा सलमान ने 1-1 विकेट हासिल किए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान शान मसूद ने 151 रन. आगा सलमान ने नाबाद 104 रन, अब्दुल्ला शफीक ने 103 रन औऱ सऊद शकील ने 82 रन की पारी खेली थी।

Advertisement

Advertisement