आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को 13.25 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था। हालांकि वो उस तरह का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे जैसा उनसे उम्मीद की गयी थी। हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने कई बार उनकी बल्लेबाजी की पोजीशन बदली लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि ब्रूक आईपीएल में खुद को साबित नहीं कर पाए। इस समय वो अपनी पहली एशेज सीरीज खेलने में व्यस्त है। अब उन्होंने कहा कि एशेज खेलने से ज्यादा थकाने वाला आईपीएल था।
ब्रूक ने एशेज 2023 के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 85(91) रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसकी मदद से इंग्लैंड 283 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा था। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछे गया कि क्या यह आपका शारीरिक और मानसिक रूप से सबसे थका देने वाला अनुभव है? इस पर ब्रूक ने कहा कि, "यह एक अच्छा सवाल है। यह शायद दूसरा है। निष्पक्ष होना काफी कठिन था। यह कठिन रहा है लेकिन जाहिर तौर पर हमें 10 दिन, एक सप्ताह या उससे अधिक की छुट्टी मिली थी। मैं छुट्टियों पर जाने में कामयाब रहा।"
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रूक ने आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले और 123.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 190 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक शतक देखने को मिला। 24 वर्षीय ब्रूक का जिस तरह से प्रदर्शन रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन नहीं करने वाली है। वहीं 5वें टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड की तरफ से ब्रूक ने सबसे ज्यादा रन बनाये है। इसके अलावा वो पूरी सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।