'मुझे आईपीएल में कोई टीम क्यों नहीं खरीदती', जो रूट को लेकर पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइज़ी के मालिक ने किया बड़ा खुलासा
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के मैदान पर चल रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त आगाज किया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के शानदार शतक ने चेन्नई टेस्ट में
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के मैदान पर चल रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त आगाज किया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के शानदार शतक ने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है। रूट की लाजवाब बल्लेबाजी को देखने के बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है। लेकिन इसी बीच आईपीएल की पूर्व फ्रेंचाईजी पुणे सुपरजाएंट्स के मालिक हर्ष गोयंका ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।
गोयंका ने पहले तो रूट के शतक की तारीफ की और फिर कहा कि जब रूट उनसे मिले थे तो उन्होंने निराशा ज़ाहिर की थी कि कोई भी आईपीएल टीम उन्हें क्यों नहीं अपनी टीम में शामिल करती ?
Trending
गोयंका ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'उनके 100 वें टेस्ट मैच में शतक, लगातार तीसरा शतक, एक शानदार पारी! जो रूट, जब वह मुझसे मिले थे तो वह मुझसे पूछ रहे थे कि कोई भी टीम मुझे आईपीएल के लिए क्यों नहीं चुन रही है और आईपीएल में आने के लिए मुझे और क्या करने की जरूरत है!'
100 in his 100th test match, third in a row- what a masterful innings! #JoeRoot
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 5, 2021
Yet, when he met me he was asking me why no teams are choosing him for IPL and what does he need to do more!
हालांकि, गोयंका ये खुलासा तब सामने आया है जब रूट ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अपना नाम ही नहीं दिया है। रूट जिस तरह के फॉर्म में हैं अगर वो ऑक्शन में अपना नाम देते तो आगामी आईपीएल सीज़न में उन्हें कोई ना कोई टीम जरूर खरीद सकती थी।