हर्षा भोगले ने T20 World Cup 2021 के लिए चुनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, धवन सहित इन नामों को किया बाहर
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपने पसंदीदा भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने शिखर धवन को नहीं रखा है। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप की रेस
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपने पसंदीदा भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने शिखर धवन को नहीं रखा है। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप की रेस में शामिल शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन और कुलदीप यादव को भी दल में जगह नहीं दी है।
भोगले ने अपनी इस टीम में 6 मुख्य बल्लेबाजों को जगह दी है जिसमें टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन में से कोई एक और ऋषभ पंत शामिल है।
Trending
उनकी टीम में 4 अच्छे ऑलराउंडर शामिल हैं जिसमें हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर का नाम आता है। इसके अलावा टीम के मुख्य स्पिनरों की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल दो बड़े नाम है। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह का नाम सुनश्चित है। भोगले ने मोहम्मद शमी तथा टी नटराजन में से किसी एक को 15 सदस्यीय दल में चुनने की बात कही है।
आने वाले आईपीएल में कई खिलाड़ियों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएंगी कि किस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा और किसको नहीं। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच एक बड़ी रेस होगी। इसके अलावा मोहम्मद शमी और टी नटराजन भी बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाने के बारे में सोचेंगे।
भोगले द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय दल कुछ ऐसी दिखती है -
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/टी नटराजन, युजवेंद्र चहल