भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपने पसंदीदा भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने शिखर धवन को नहीं रखा है। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप की रेस में शामिल शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन और कुलदीप यादव को भी दल में जगह नहीं दी है।
भोगले ने अपनी इस टीम में 6 मुख्य बल्लेबाजों को जगह दी है जिसमें टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन में से कोई एक और ऋषभ पंत शामिल है।
उनकी टीम में 4 अच्छे ऑलराउंडर शामिल हैं जिसमें हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर का नाम आता है। इसके अलावा टीम के मुख्य स्पिनरों की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल दो बड़े नाम है। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह का नाम सुनश्चित है। भोगले ने मोहम्मद शमी तथा टी नटराजन में से किसी एक को 15 सदस्यीय दल में चुनने की बात कही है।