टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हर्षा भोगले ने अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है, जिसमें एक बड़ा नाम गायब है यशस्वी जायसवाल। भोगले ने इस दमदार ओपनर को स्क्वाड में शामिल नहीं किया, जबकि बाकी टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज जैसी ही दिखती है। उन्होंने हार्दिक पंड्या को भी फिटनेस के आधार पर टीम में जगह दी है।
क्रिकेट कमेंट्री की दुनिया के सबसे जाने-माने नामों में से एक हर्षा भोगले ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का अपना 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है। लेकिन इस स्क्वाड ने सभी को चौंका दिया क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को इसमें जगह नहीं दी।
जायसवाल, जिन्होंने अब तक कम मौकों में ही तहलका मचाया है, 23 टी20 इंटरनेशनल में 723 रन बना चुके हैं और 164 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। इसके बावजूद भोगले ने उन्हें बाहर रखा और मौजूदा ओपनिंग कॉम्बिनेशन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को अहम मानते हुए बरकरार रखा।