हर्षा भेगले ने कमेंट्री विवाद पर दिया जबाव Images ()
11 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।आईपीएल के आगाज के वक्त जब हर्षा भोगले कमेंट्री नहीं कर रहे थे तो कयास लगाए गए कि हर्षा भोगले कमेंट्री पैनल से इस लिए हटा दिया गया क्योंकि वो कमेंट्री के वक्त एक तरफे रहते हैं। इसपर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह बहस चल रही थी कि बीसीसीआई से इसी कारण आईपीएल से हर्षा को कमेंट्री पैनल से हटा दिया है।
लेकिन आज हर्षा भोगले ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बात का खंडन करते हुए लिखा है कि मेरा अनुबंध स्टार स्पोर्ट के साथ है यही कारण है कि मैं आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नहीं दिखा रहा हूं।
इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि मैं भाग्याशाली हूं कि मुझे यह काम मिला है जिसे करने में सबसे ज्यादा खुश होता हूं।