रणजी ट्रॉफी : हरियाणा ने गोवा को 143 रन से करारी शिकस्त दी
रोहतक, 23 नवंबर - रणजी ट्रॉफी में ग्रुप-सी के मुकाबले में शुक्रवार को यहां हरियाणा ने गोवा को 143 रनों से करारी शिकस्त दी। मेजबान टीम द्वारा दिए गए 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा दूसरी पारी
रोहतक, 23 नवंबर - रणजी ट्रॉफी में ग्रुप-सी के मुकाबले में शुक्रवार को यहां हरियाणा ने गोवा को 143 रनों से करारी शिकस्त दी। मेजबान टीम द्वारा दिए गए 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा दूसरी पारी में 141 रन ही बना सकी। गोवा की ओर से सुयश प्रभुदेसाई ने सबसे अधिक 36 रनों का योगदान दिया जबकि हरियाणा के लिए आशीष हुड्डा ने छह विकेट लिए।
राजस्थान की टीम भी ग्रुप-सी के अपने मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही। राजस्थान ने रांची में खेले गए मुकाबले में झारखंड को 92 रनों से मात दी।
झारखंड अपनी दूसरी पारी में मेहमान टीम द्वारा दिए गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 235 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान टीम के लिए इशांक जग्गी ने सबसे अधिक 51 रनों की पारी खेली। राजस्थान की ओर से राहुल चहर ने पांच विकेट लिए।
एक अन्य मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने त्रिपुरा को आठ विकेट से पराजित किया। श्रीनगर में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए केवल 41 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने दो विके ट खोकर हासिल कर लिया।
जम्मू-कश्मीर के लिए पारस शर्मा ने 23 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से सुभम घोष और मणिशंकर मुरसिंह ने दो-दो विकेट लिए।
उत्तर प्रदेश और सर्विसेज के बीच नई दिल्ली में खेला गया ग्रुप-सी का एक अन्य मुकाबला ड्रॉ रहा। मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक सर्विसेस ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए थे।
सर्विसेज के लिए रवि चौहान ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली। उत्तर प्रदेश के लिए जीशान अंसारी और अंकित राजपूत ने एक-एक विकेट हासिल किया।
आईएएनएस
Trending