प्लेऑफ की रेस में टिकी मुंबई इंडियंस(MI) अपनी टीम को मजबूती देने की तैयारी में है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के कुछ विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अब फ्रेंचाइज़ी ने श्रीलंका के सफेद बॉल कप्तान चरित असलंका(Charith Asalanka) से संपर्क किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आईपीएल 2025 का दोबारा आगाज़ 17 मई से होने जा रहा है और उससे पहले मुंबई इंडियंस अपनी टीम में एक अहम बदलाव की तैयारी कर रही है। खबर है कि फ्रेंचाइज़ी ने श्रीलंका के सफेद गेंद कप्तान चरित असलंका से संपर्क किया है, ताकि वो बाकी बचे टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा बन सकें।
दरअसल, मुंबई इंडियंस के कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी विल जैक्स, रयान रिकेलटन और कोर्बिन बॉश की अब टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहने की संभावना कम है, उन्हें अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ जुड़ना है। विल जैक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटेंगे।