Hasan Ali apologises for his costly drop catch in semifinal, urges fans to continue supporting him (Image Source: Google)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने ऑस्ट्रेविया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपने खराब प्रदर्शन के लिए मांफी मांगी है। हसन अली ने कहा है कि वह बाकी सब के मुकाबले ज्यादा निराश हैं और उन्होंने करियर के इस बुरे दौर से मजबूती के साथ वापसी करने का संकल्प लिया।
बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में 19वें ओवर के दौरान अली ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर डीप मिड-विकेट पर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था। अली की यह गलती पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ी औऱ वेड ने अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से जीता दिया।
पाकिस्तान अकेली टीम थी जो सुपर 12 राउंड के लगातार सभी पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी।