हसन अली ने पाकिस्तानी फैंस से मांगी मांफी, कहा- 'मुझसे ज्यादा दुखी और कोई नहीं होगा'
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने ऑस्ट्रेविया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपने खराब प्रदर्शन के लिए मांफी मांगी है। हसन अली ने कहा है कि वह बाकी सब के मुकाबले ज्यादा निराश हैं और
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने ऑस्ट्रेविया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपने खराब प्रदर्शन के लिए मांफी मांगी है। हसन अली ने कहा है कि वह बाकी सब के मुकाबले ज्यादा निराश हैं और उन्होंने करियर के इस बुरे दौर से मजबूती के साथ वापसी करने का संकल्प लिया।
बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में 19वें ओवर के दौरान अली ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर डीप मिड-विकेट पर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था। अली की यह गलती पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ी औऱ वेड ने अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से जीता दिया।
Trending
पाकिस्तान अकेली टीम थी जो सुपर 12 राउंड के लगातार सभी पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी।
हसन ने ट्वीट किया, “मैं जानता हूं कि आप सभी निराश हैं क्योंकि मेरा प्रदर्शन आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। लेकिन मुझसे ज्यादा दुखी कोई और नहीं होगा। मुझसे रखने वाली उम्मीदों को मत बदलिए। जब तक संभव हो मैं उच्चतम स्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए मैं कड़ी मेहनत करने में जुट रहा हूं। यह खराब समय मुझे मजबूत बनाएगा।”
हसन ने आगे कहा, “आप सबके मैसेज, ट्वीट, पोस्ट, फोन और दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया- मुझे इनकी बहुत जरूरत थी।”
میرا سینہ تیری حُرمت کا ہے سنگین حصار،
— Hassan Ali (@RealHa55an) November 13, 2021
میرے محبوب وطن تُجھ پہ اگر جاں ہو نثار
میں یہ سمجھوں گا ٹھکانے لگا سرمایہِ تن،
اے میرے پیارے وطن pic.twitter.com/4xiTS0hAvx
हसन ने पाकिस्तान को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था। लेकिन सेमीफाइनल में कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (14 नवंबर) रात को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
This catch drop hasan ali australia win the match
— Mudassar Iqbal (@Mudassa21479018) November 12, 2021
Bad luck pic.twitter.com/URopr2ptRm