वो कहते हैं ना कि एक सच्चा हमसफर वही होता है जो आपका बुरे वक्त में भी साथ ना छोड़े। इस सच्चे हमसफर की परिभाषा को पूरा किया है पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली की पत्नी शामिया आरजू ने। दरअसल, कुछ दिन पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे संस्करण से हटने का फैसला किया था।
हसन ने टूर्नामेंट को बीच में छोड़ने के पीछे पारिवारिक मुद्दों का हवाला दिया था और कहा था कि वो जल्द ही वापस पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेंगे क्योंकि उनके लिए परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। लेकिन अब वो पीएसल का छठा सीज़न छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं और इसके पीछे की वजह उनकी पत्नी हैं।
अली ने इस्लामाबाद यूनाइटेड द्वारा जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा, "मैं एक व्यक्तिगत पारिवारिक मुद्दे से गुजर रहा था, जिसे मेरी अद्भुत पत्नी ने सुलझा दिया है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह घर के मसलों को सुलझा लेंगी और वो चाहती है कि मैं अपने क्रिकेट और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करूं। ऐसे अद्भुत और शानदार साथी को सलाम।"