Advertisement
Advertisement
Advertisement

हसन अली की पत्नी ने खत्म किया पति का सिरदर्द, PSL-6 छोड़कर कहीं नहीं जाएगा पाकिस्तानी गेंदबाज़

वो कहते हैं ना कि एक सच्चा हमसफर वही होता है जो आपका बुरे वक्त में भी साथ ना छोड़े। इस सच्चे हमसफर की परिभाषा को पूरा किया है पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली की पत्नी शामिया आरजू ने। दरअसल,

Advertisement
Cricket Image for हसन अली की पत्नी ने खत्म किया पति का सिरदर्द, PSL-6 छोड़कर कहीं नहीं जाएगा पाकिस्त
Cricket Image for हसन अली की पत्नी ने खत्म किया पति का सिरदर्द, PSL-6 छोड़कर कहीं नहीं जाएगा पाकिस्त (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 15, 2021 • 11:05 AM

वो कहते हैं ना कि एक सच्चा हमसफर वही होता है जो आपका बुरे वक्त में भी साथ ना छोड़े। इस सच्चे हमसफर की परिभाषा को पूरा किया है पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली की पत्नी शामिया आरजू ने। दरअसल, कुछ दिन पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे संस्करण से हटने का फैसला किया था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 15, 2021 • 11:05 AM

हसन ने टूर्नामेंट को बीच में छोड़ने के पीछे पारिवारिक मुद्दों का हवाला दिया था और कहा था कि वो जल्द ही वापस पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेंगे क्योंकि उनके लिए परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। लेकिन अब वो पीएसल का छठा सीज़न छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं और इसके पीछे की वजह उनकी पत्नी हैं।

Trending

अली ने इस्लामाबाद यूनाइटेड द्वारा जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा, "मैं एक व्यक्तिगत पारिवारिक मुद्दे से गुजर रहा था, जिसे मेरी अद्भुत पत्नी ने सुलझा दिया है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह घर के मसलों को सुलझा लेंगी और वो चाहती है कि मैं अपने क्रिकेट और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करूं। ऐसे अद्भुत और शानदार साथी को सलाम।"

अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए अली ने आगे कहा, "वह हमेशा सबसे कठिन समय में मेरे साथ खड़ी रही है और उसके साथ बात करने के बाद मैंने पीएसएल 6 के शेष मैचों के लिए इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ रहने का फैसला किया है। मैं इस कठिन अवधि के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड को उनके समर्थन और समझ के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"

आपको बता दें कि हसन अली ने अभी तक पीएसल 6 में शानदार प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले गए 6 मैचों में उन्होंने 14 की लाजवाब औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisement

Advertisement