Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली ने हसिब हमीद को दिया "विराट" कारनामा करने का ये नायाब तरीका, आप भी जानें

29 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच में भारत की टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। भारत के गेंदबाजों से लेकर भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और हर डिपार्टमेंट में इंग्लैंड की टीम को

Advertisement
कोहली ने हासिब हमीद को दिया
कोहली ने हासिब हमीद को दिया "विराट" कारनामा करने का ये नायाब तरीका, आप भी जाने ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 29, 2016 • 09:33 PM

29 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच में भारत की टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। भारत के गेंदबाजों से लेकर भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और हर डिपार्टमेंट में इंग्लैंड की टीम को पछाड़ कर रख दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 29, 2016 • 09:33 PM

आखिरी 2 टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को लगा झटका, बड़ा खिलाड़ी बीच सीरीज से बाहर

मोहाली टेस्ट मैच के चौथे दिन 19 साल के इंग्लैंड बल्लेबाज हसिब हमीद ने चोट होने के बाद भी जिस एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी की वो अद्भीत थी। हमीद ने 156 गेंद का सामना किया और 59 रन की नाबाद पारी खेली।

Trending

VIDEO: रहाणे ने लपका साल 2016 का सबसे बेहतरीन कैच, जो रूट रह गए दंग

हासिब हमीद ना सिर्फ कमाल की बल्लेबाजी की बल्कि चोट होने के बावजूद मैदान पर डटे रहे।  हसिब हमीद ना सिर्फ पहले ऐसे युवा बल्लेबाज बने जिन्होंने भारत में  टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी के दौरान 600 प्लस गेंदों का सामना किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रेग ब्राथवेट के नाम था जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 598 गेंदे अपनी बल्लेबाजी के दौरान फेस की है।  हसिब हमीद की बल्लेबाजी को देखकर विजयी कप्तान कोहली भी खुद को उनसे मिलने से नहीं रोक पाए। मैच के बाद कोहली ने हसिब हमीद के साथ काफी देर तक बात की।

VIDEO: जब कोहली ने मोहाली टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऐसाकर दिखाया "स्पोर्ट्समैनशिप",

19 साल के इस बल्लेबाज के बारे में किंग कोहली ने का है कि इंग्लैंड को क्रिकेट में एक भविष्य का सितारा मिला है। कोहली ने बताया दर्द होने के बाद भी इस युवा खिलाड़ी ने जिस जज्बे के साथ अंतिम समय तक हमारे खिलाफ लड़ते रहे उससे साफ पता चल गया है कि यह खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है।

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ इसी सीरीज में हमिद ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन दुर्भाग्य की बात ये हैं कि अंगुली में चोट के कारण हामिद बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। लेकिन 3 टेस्ट मैच में जिस तरह से हमिद ने कमाल किया है उससे पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हसिब हमिद ने अपना दिवाना बना दिया है। 

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

Advertisement

TAGS
Advertisement