Advertisement

Hasim Amla ने कर दी भविष्यवाणी, बोले- 'ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल'

हाशिम अमला ने आगामी विश्व कप के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीम का चुनाव किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 24, 2023 • 13:32 PM
Hasim Amla ने कर दी भविष्यवाणी, बोले- 'ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल'
Hasim Amla ने कर दी भविष्यवाणी, बोले- 'ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल' (Image Source: Google)
Advertisement

आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और क्रिकेट के इस मेगा इवेंट से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी करके उन टीमों का नाम बताया है जो इस टूर्नामेंट में फेवरेट रहने वाली है। अब इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम भी शामिल हो चुका है। अमला ने उन चार टीमों को चुना है जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेल सकती हैं।

इस दिग्गज खिलाड़ी के अनुसार भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड वह टीमें होंगी जो कि वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेल सकती हैं। बता दें कि इस साल क्रिकेट विश्व कप भारत में खेला जाना है जिस वजह से हर किसी की नज़रों में भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। भारत ने अपना पिछला विश्व कप भी यानी साल 2011 का विश्व कप भारत में ही जीता था। इससे पहले भारतीय टीम 1983 में विजेता बनी थी।

Trending


बात करें अगर पाकिस्तान की तो उन्होंने 1992 में विश्व कप जीता था, लेकिन तब से लेकर अब तक वह दोबारा यह कारनामा नहीं कर सके हैं। हालांकि आगामी 50 ओवर विश्व कप में उन्हें एशियाई कंडीशन का फायदा मिल सकता है जिस वजह से वह भी बड़ी दावेदार टीम है। इंग्लैंड ने पिछला वर्ल्ड कप यानी साल 2019 का वर्ल्ड कप जीता था और उन्होंने एक बाऱ फिर मेगा इवेंट के लिए बेहद मजबूत टीम का चुनाव किया है।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका अब तक यह टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है, लेकिन विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हराया जिस वजह से अब उन्हें कमजोर नहीं आंका जा सकता। यही वजह है हाशिम अमला ने उन्हें एक दावेदार टीम के तौर पर चुना है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हाशिम अमला की भविष्यवाणी किस हद तक सही हो पाती है।


Cricket Scorecard

Advertisement