आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और क्रिकेट के इस मेगा इवेंट से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी करके उन टीमों का नाम बताया है जो इस टूर्नामेंट में फेवरेट रहने वाली है। अब इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम भी शामिल हो चुका है। अमला ने उन चार टीमों को चुना है जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेल सकती हैं।
इस दिग्गज खिलाड़ी के अनुसार भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड वह टीमें होंगी जो कि वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेल सकती हैं। बता दें कि इस साल क्रिकेट विश्व कप भारत में खेला जाना है जिस वजह से हर किसी की नज़रों में भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। भारत ने अपना पिछला विश्व कप भी यानी साल 2011 का विश्व कप भारत में ही जीता था। इससे पहले भारतीय टीम 1983 में विजेता बनी थी।
बात करें अगर पाकिस्तान की तो उन्होंने 1992 में विश्व कप जीता था, लेकिन तब से लेकर अब तक वह दोबारा यह कारनामा नहीं कर सके हैं। हालांकि आगामी 50 ओवर विश्व कप में उन्हें एशियाई कंडीशन का फायदा मिल सकता है जिस वजह से वह भी बड़ी दावेदार टीम है। इंग्लैंड ने पिछला वर्ल्ड कप यानी साल 2019 का वर्ल्ड कप जीता था और उन्होंने एक बाऱ फिर मेगा इवेंट के लिए बेहद मजबूत टीम का चुनाव किया है।