भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद अपनी फिटनेस वापिस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करके फिर से सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है।
इस तस्वीर में हसीन जहां अपने पति मोहम्मद शमी के साथ टॉपलेस नजर आ रही हैं और तस्वीर में उनके पति मोहम्मद शमी ने उन्हें पकड़ा हुआ है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए हसीन ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) पर निशाना साधा है।
हसीन जहां ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी टॉपलेस तस्वीर के साथ करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान की भी टॉपलेस तस्वीर शेयर की है। अगर इन दोनों तस्वीरों को देखा जाए, तो एक जैसी ही दिखती हैं। वहीं, अगर इस पोस्ट का कैप्शन पढ़ा जाए तो हसीन जहां ने सैलिब्रिटी कपल पर निशाना साधते हुए लिखा,'तुम करो तो रासलीला हम करें तो कैरेक्टर ढीला।'