बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस मैच के हीरो पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए। उन्हें उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
हालांकि, हसन अली ने शानदार गेंदबाज़ी के अलावा एक ऐसी हरकत भी की जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है। ये घटना बांग्लादेशी पारी के 17वें ओवर की पांचवीें गेंद पर घटित हुई जब हसन अली ने नुरुल हसन को मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई।
नुरुल को आउट करते ही हसन अली ने जिस तरह से उन्हें Send Off दिया वो सच में काफी भड़काने वाला था लेकिन नुरुल हसन बिना एक भी शब्द बोले पवेलियन की तरफ चलते रहे। लेकिन हसन अली बार-बार हाथ हिलाकर उन्हें पवेलियन की तरफ जाने का इशारा करते रहे।
Not a great send-off by Hasan Ali.#BANvPAK pic.twitter.com/EpTjRx7WtZ
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) November 19, 2021