क्रिकेट के मैदान से अक्सर हमें कई मजेदार घटनाएं देखने को मिलती हैं और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा पंसद किए जाते हैं। इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक गेंदबाज़ डॉट बॉल डालता है लेकिन वो जोश में होश गंवा बैठता है और बल्लेबाज़ी टीम को चौका मिल जाता है।
ये घटना इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप 2022 में देखने को मिली है। इस वीडियो को काउंटी चैंपियनशिप के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, क्या आपने पहले कभी ऐसा चौका देखा है? इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज यॉर्कर डालता है और बल्लेबाज़ डिफेंस करता है और गेंद सीधा गेंदबाज़ के हाथों में चली जाती है।
यहां तक तो सब सही था लेकिन जब गेंदबाज़ गेंद पकड़ने के बाद स्टंप्स पर निशाना साधता है तो गेंद उसके हाथों से फिसल जाती है और विकेटकीपर के भी ऊपर से निकल जाती है जिसके चलते बैटिंग टीम को फ्री में ही चार रन मिल जाते हैं। ये वीडियो अगर कोई युवा खिलाड़ी देख रहा हो तो उसे बस इतनी सीख मिलेगी कि जोश में कभी भी होश नहीं खोने चाहिए।