Barbados Tridents (IANS)
30 सितंबर,नई दिल्ली। हेडन वॉल्श औऱ हैरी गर्नी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 26वें मुकाबले में सैंट लूसिया जॉक्स को 24 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बारबाडोस ने प्लेऑफ मे अपनी जगह पक्की कर ली है।
बारबाडोस के 141 रनों के जवाब में सैंट लूसिया जॉक्स की टीम 18.4 ओवरों में 117 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान वॉल्श औऱ गर्नी की जोड़ी ने 7 विकेट झटके।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जिसमें ओपन जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। उनके अलावा जस्टिन ग्रीवस ने नाबाद 27 औऱ शाकिब अल हसन ने 22 रन की पारी खेली।