वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने रविवार (19 जनवरी) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। मैथ्यूज ने 93 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके जड़े। मैथ्यूज के वनडे करियर का यह आठवां शतक है।
ऐसी करने वाली पहली महिला खिलाड़ी
हेली मैथ्यूज (2644 runs) महिला वनडे इतिहास की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 3000 से कम रन में आठ या उससे ज्यादा शतक जड़े हैं। पुरुष वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड रहमानुल्लाह गुरबाज (1769) औऱ सलमान बट (2725) के नाम दर्ज है।
Hayley Matthews (2644 runs) is now the only player to have less than 3000 runs yet score 8+ centuries in women's ODIs.
— Rhitankar Bandyopadhyay (@_rhitankar_) January 20, 2025
Rahmanullah Gurbaz (1769) and Salman Butt (2725) holds the similar record in men's ODIs so far.#WIvBAN