WI-W vs BN-W 1st ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच बीते रविवार, 19 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वॉर्नर पार्क में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदकर जीत हासिल की। इस मैच में कैरेबियाई कप्तान हेली मैथ्यूज ने पहले गेंद से कहर ढाया और फिर सेंचुरी ठोककर अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।
वॉर्नर पार्क में खेला गया पहला वनडे पूरी तरह से वेस्टइंडीज वुमेंस के नाम रहा। यहां मेजबान टीम ने पहले टॉस जीता और फिर बॉलिंग करने का फैसला किया। इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट, कप्तान हेली मैथ्यूज ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, आलिया एलेने ने 5 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट और अफी फ्लेचर ने 10 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
मेजबानों की ऐसी घातक गेंदबाज़ी के सामने बांग्लादेश बल्लेबाज़ संघर्ष करते रहे, हालांकि इसी बीच जैसे तैसे उन्होंने मुर्शिदा खातुन (53 बॉल पर 40 रन), शर्मिन अख्तर (70 बॉल पर 42 रन), सोभना मोस्टरी (50 बॉल पर 35 रन), और शोरना अख्तर (38 बॉल पर 29 रन) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन जोड़े लिए।
A Matthews masterclass under the Warner Park lights!
— Windies Cricket (@windiescricket) January 20, 2025
How good was she in the 2nd innings?#WIWvBANW | #MaroonWarriors pic.twitter.com/JCMLiewZoY