Advertisement

PBKS vs RCB: हेजलवुड और सुयश शर्मा की कहर बरपाती गेंदबाजी, पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में सिर्फ 101 रन पर ढेर

जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा की घातक गेंदबाजी ने पंजाब किंग्स की पारी 101 रन पर समेट दी। RCB ने क्वालिफायर-1 में गेंदबाजी से पूरी तरह मचाया कहर।

Advertisement
PBKS vs RCB: हेजलवुड और सुयश शर्मा की कहर बरपाती गेंदबाजी, पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में सिर्फ 101 र
PBKS vs RCB: हेजलवुड और सुयश शर्मा की कहर बरपाती गेंदबाजी, पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में सिर्फ 101 र (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 29, 2025 • 09:08 PM

IPL 2025 PBKS vs RCB  Mid-innings: धुआंधार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा की की घातक गेंदबाजी ने पंजाब को सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर ढेर कर दिया। अब बेंगलुरु के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 29, 2025 • 09:08 PM

मुल्लांपुर के मैदान पर खेले जा रहे IPL 2025 के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी ने पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। यह आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम टोटल है।

शुरुआत से ही पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ा गई। ओपनर प्रियांश आर्या सिर्फ 7 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह (18 रन) को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराकर चलता किया। भुवी ने उन्हें पांचवीं बार आउट किया है।

पावरप्ले में ही जोश हेजलवुड ने डबल झटका देकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले श्रेयस अय्यर (2 रन) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और फिर इंग्लिस (4 रन) को पवेलियन भेजा। RCB ने पावरप्ले में ही 48 रन पर 4 विकेट निकाल लिए।

इसके बाद पंजाब की वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बची। यश दयाल ने नेहाल वढेरा (8 रन) को क्लीन बोल्ड किया, फिर सुयश शर्मा ने शशांक सिंह (3 रन) और मुशीर खान (0) को एक ही ओवर में आउट कर दिया। सुयश यहीं नहीं रुके उन्होंने 11वें ओवर में स्टोइनिस (26 रन) को भी बोल्ड कर दिया।

14वें ओवर में हरप्रीत बराड़ (4 रन) को रोमारियो शेफर्ड ने बोल्ड कर दिया, और आखिर में हेजलवुड ने काइल जैमिसन को कैच आउट कर पंजाब की पारी पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया।

RCB के लिए जोश हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि सुयश शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। यश दयाल ने भी 2 अहम विकेट निकाले।

अब बेंगलुरु को फाइनल का टिकट पाने के लिए सिर्फ 102 रन का टारगेट चेज़ करना है।

टीमें इस मैच के लिए
पंजाब किंग्स:
 प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमिसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह।

Advertisement
Advertisement