पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के पहले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। कराची के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली।
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत शानदार रही और दोनों ओपनर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। पेशावर की ओर से अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 38 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने कराची के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की पहली ही गेंद पर लंबा छक्का भी लगाया।
आमिर पारी का दूसरा ओवर फेंंकने आए और उनके ओवर की पहली गेंद पर ज़जई ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ एक लंबा छक्का लगा दिया। ज़जई का स्वैग देखकर आमिर भी दंग रह गए। आमिर को कोई बल्लेबाज़ उनकी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर उनका वेलकम करे, ऐसा नज़ारा बहुत कम देखने को मिलता है।
What a warm welcome to M Amir by Zazai pic.twitter.com/uRWfoB8olm
— Shoaib Kamal (@ShoaibK80318484) June 21, 2021