आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 211 रन का लक्ष्य दिया है। इस पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने खराब शुरुआत की और उनके दोनो ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए।
शहज़ाद तो खाता तक नहीं खोल पाए लेकिन ज़जई ने अपनी 13 रन की पारी में एक शॉट खेला जिसे देखकर हर कोई हैरान था। जज़ई ने भारत के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए छक्का लगा दिया। जज़ई का ये शॉट इतना खूबसूरत था कि रोहित शर्मा के भी रंग उड़ गए।
रोहित का रिएक्शन देखकर जज़ई के शॉट की खूबसूरती का पता लगाया जा सकता था। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने छक्का खाने के बाद अगले ही ओवर में जज़ई को आउट भी किया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ ने आउट होने से पहले 15 गेंदों में13 रन बनाए।
WHAT A SHOT from Hazratullah Zazai ! #INDvAFG #AFGVSIND
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) November 3, 2021
pic.twitter.com/KTOUKf4Nb0