'He has shown considerable improvements since I saw him in IPL', Wasim Jaffer heaps praise on Umran (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 8 जनवरी भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी वसीम जाफर ने उमरान मलिक की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनमें काफी सुधार हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में देखने के बाद से युवा सीमर की विकेट लेने की क्षमता भी बढ़ी है।
आईपीएल 2022 के दौरान चयनकर्ताओं को अपनी तेज गति से प्रभावित करने के बाद पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मलिक श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सात विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
जाफर ने ईएसपीएन क्रिक इंफो के हवाले से कहा, मैंने सोचा कि उनमें काफी सुधार हुआ है। चूंकि मैंने उन्हें आईपीएल में देखा था इसलिए मुझे लगा कि वह इस प्रारूप में हमेशा महंगे रहेंगे क्योंकि उनके पास बहुत अधिक वैरिएशन या धीमी गेंदें नहीं हैं।