'इसे आज मारने की जरूरत नहीं है, वो ऑक्शन में वैसे भी महंगा बिकेगा', Virat ने ऋषभ पंत से लिए मज़े; देखें VIDEO
पर्थ टेस्ट के दौरान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर एक भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि दूसरी इनिंग में पंत रन बनाए या नहीं, वो ऑक्शन में महंगे बिकेंगे।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का शानदार आगाज किया है और सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया के लिए शतकीय पारी खेली है। उन्होंने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ये कारनामा किया और मैदान पर बैटिंग करते हुए काफी मस्ती भी करते नज़र आए। इसी बीच बीच उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी छेड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 94वें ओवर में घटी। मिचेल मार्श ने ऑफ साइड में काफी दूर बॉल फेंका था जिसे ऋषभ पंत हिट नहीं कर सके। इसी बीच विराट कोहली ने ऋषभ पंत से मज़े ले लिये। उन्होंने कहा, 'उन्हें (ऋषभ पंत) आज मारने की जरूरत नहीं है। वो वैसे भी महंगे जाएंगे (आईपीएल मेगा ऑक्शन)।' यहां विराट ये कहना चाहते थे कि आज चाहे पंत रन बना पाए या नहीं, लेकिन उन्हें मेगा ऑक्शन में काफी महंगा खरीदा जाएगा।
Trending
गौरतलब है कि टीम इंडिया की दूसरी इनिंग में सिर्फ विराट ने ऋषभ पंत से ही मस्ती नहीं की बल्कि वो नाथन लियोन से भी मज़े लेते दिखे। इसके अलावा उन्होंने टीम के यंग प्लेयर नीतीश कुमार रेड्डी को भी बैटिंग करते हुए अच्छा गाइड किया और वो कैसे रन बना सकते हैं ये समझाते नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
.@imVkohli is the king of chatter on the field! From light-hearted banter to giving his teammates batting advice, we’re loving every second of it!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2024
#AUSvINDOnStar 1st Test, Day 4, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/QQM935A7Gf
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर मेगा ऑक्शन की तो विराट कोहली की भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई है और ऋषभ पंत ऑक्शन में बेहद महंगे बिके हैं। आलम ये है कि ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनके अलावा श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ और कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।