भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ही संजू को टीम का हिस्सा बनाए जाने की मांग करते आए हैं, लेकिन ज्यादातर मौके पर संजू इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित करने में नाकाम हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भी सैमसन मौके को भुनाने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ दानिश कनेरिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ के बैटिंग स्पॉट पर नाराजगी जताई है।
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह संजू सैमसन पर भी अपनी राय देते नज़र आए। उन्होंने कहा, 'संजू सैमसन को एक ओर चांस मिला, लेकिन वो स्पेशल नहीं दिखे। रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें आउट किया, लेकिन उससे पहले वह काफी फीके थे।'
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने आगे बातचीत करते हुए संजू सैमसन की तुलना ऋषभ पंत से की। वह बोले संजू सैमसन ऋषभ पंत नहीं है। उसकी बैटिंग पूरी तरह से अलग है। मैं दीपक हुड्डा पर भी बात करूंगा। उसे नीचे बल्लेबाजी करने को क्यों भेजा गया? श्रेयस औऱ सूर्यकुमार नंबर 2 और 3 पर ठीक है, लेकिन हुड्डा को संजू से ऊपर बैटिंग पर आना चाहिए था। इंडिया ने संजू सैमसन को ऋषभ पंत की तरह बैटिंग ऑर्डर में ऊपर धकेल दिया, लेकिन संजू पंत नहीं है।