Advertisement
Advertisement
Advertisement

'रोहित बैटिंग करता है तो 160 kph वाली बॉल 120 kph की लगती है, वो ONE MAN ARMY है'

अंपायर अनिल चौधरी भी रोहित शर्मा की बैटिंग के काफी बड़े फैंस हैं। उनका मानना है कि जब रोहित पूरी लय में बैटिंग करते हैं तो वो 'वन मैन आर्मी' बन जाते हैं।

Advertisement
'रोहित बैटिंग करता है तो 160 kph वाली बॉल 120 kph की लगती है, वो ONE MAN ARMY है'
'रोहित बैटिंग करता है तो 160 kph वाली बॉल 120 kph की लगती है, वो ONE MAN ARMY है' (Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 02, 2024 • 01:54 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर अपनी बैटिंग से धमाल मचा देते हैं। यही वजह है दुनियाभर में हिटमैन के करोड़ों फैंस हैं। इसी लिस्ट में भारतीय अंपायर अनिल चौधरी (Umpire Anil Chaudhary) भी शामिल हैं। अनिल चौधरी हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने जहां उन्होंने रोहित शर्मा पर बात करते हुए उनकी खूब तारीफ की। उन्होंने हिटमैन के बारे में ये तक कह दिया कि जब रोहित पूरी लय में होते हैं तो वो 'वन मैन आर्मी' बन जाते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 02, 2024 • 01:54 PM

रोहित खेलता है तो 160 kph वाली बॉल 120 kph की लगती है

Trending

अंपायर अनिल चौधरी रोहित शर्मा की बैटिंग से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने हिटमैन की खूब तारीफ की है। उनका मानना है कि जब रोहित मैदान पर बैटिंग करते हैं तो ऐसा लगता है कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली बॉल 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही है।

वो बोले, 'रोहित शर्मा की क्रिकेट की समझ काफी अच्छी है। क्या आपको ये उनकी बैटिंग से समझ नहीं आता? जब वो बैटिंग करते हैं तो ऐसा लगता है कि 120 पर बॉलिंग हो रही है और जब कोई दूसरा बल्लेबाज बैटिंग करता है तो ऐसा लगता है कि 160 की स्पीड में बॉल आ रही है। वो क्रिकेट का अच्छा सेंस रखते है। वो एक समझदार क्रिकेटर है।'

हिटमैन के खिलाफ अंपायरिंग करना आसान

यहां अंपायर अनिल चौधरी ने ये भी खुलासा किया कि उनके लिए रोहित शर्मा के सामने अंपायरिंग करना काफी आसान होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा सीधे शॉट खेलते हैं, आढ़े टेढ़े नहीं। इसलिए उनके सामने अंपायरिंग करना आसान रहता है। ये साफ पता चल जाता है कि वो आउट हैं या नहीं।

इतना ही नहीं, अनिल चौधरी ने रोहित की तारीफ करते हुए उनकी खासियत भी बताई। वो बोले कि रोहित शर्मा एक नेचुरल क्रिकेटर हैं। उनका बैटिंग करते हुए फुट वर्क भी काफी अच्छा रहता है और उनका बॉल सेंस भी बेहतर है। उन्हें ये पता होता है कि किस बॉल पर आगे निकलकर खेलना है और किस पर क्रीज में रहकर खेलना है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वो रोहित शर्मा की कोलकाता इनिंग (दोहरा शतक) को याद करते हुए बोले, 'मैं एक मैच में टीवी अंपायर था उसमें रोहित ने 200 से ज्यादा रन बनाए। उस मैच में जो बॉल दूसरों के लिए यॉर्कर थी रोहित उसमें भी छक्के मार रहा था। शायद कोलकाता में मैच था। वो एक अलग क्लास का बल्लेबाज़ है। वो लगता है कि आलसी है, लेकिन उसे गेम का बहुत आईडिया है। जिस दिन वो अपने फ्लो में बैटिंग करता है वो 'वन मैन आर्मी' है।'

Advertisement

Advertisement