भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर अपनी बैटिंग से धमाल मचा देते हैं। यही वजह है दुनियाभर में हिटमैन के करोड़ों फैंस हैं। इसी लिस्ट में भारतीय अंपायर अनिल चौधरी (Umpire Anil Chaudhary) भी शामिल हैं। अनिल चौधरी हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने जहां उन्होंने रोहित शर्मा पर बात करते हुए उनकी खूब तारीफ की। उन्होंने हिटमैन के बारे में ये तक कह दिया कि जब रोहित पूरी लय में होते हैं तो वो 'वन मैन आर्मी' बन जाते हैं।
रोहित खेलता है तो 160 kph वाली बॉल 120 kph की लगती है
अंपायर अनिल चौधरी रोहित शर्मा की बैटिंग से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने हिटमैन की खूब तारीफ की है। उनका मानना है कि जब रोहित मैदान पर बैटिंग करते हैं तो ऐसा लगता है कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली बॉल 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही है।