He todl Jadeja same thing, Rashid reveals valuable advice he got from Dhoni (Image Source: Google)
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान के बाहर युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने और उन्हें क्रिकेट के कई गुण देने के लिए जाने जाते हैं। धोनी ना सिर्फ भारत के खिलाड़ियों को बल्कि दूसरे देश के खिलाड़ियों को भी क्रिकेट की बारीकियों को बताने से नहीं हिचकिचाते।
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने इस बात का खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें एक ऐसी सीख दी है जो वो जिंदगी भर याद रखेंगे।
राशिद खान का यह भी सपना है कि वो कभी कप्तान धोनी के नेतृत्व में कम से कम एक बार खेलें। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर ने कहा है कि एक विकेटकीपर किसी भी गेंदबाज को जितना अच्छे से राह दिखा सकता है उतना कोई नहीं कर सकता। 'क्रिक कास्ट' के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है कि धोनी के साथ खेलने का अनुभव बेहद जरूरी है।