गौतम गंभीर के बचपन के कोच ने किया बड़ा खुलासा, कहा- वो मैच हारने के बाद रोते.....
गौतम गंभीर के बचपन के कोच ने उनके बारे में बात करते हुए कहा कि वह मैच हारने के बाद रोते थे।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर उनके बचपन के कोच संजय भारद्वाज (Sanjay Bhardwaj) ने उनके बचपन को लेकर एक बड़ी चीज का खुलासा किया है। संजय ने गंभीर को लेकर कहा है कि वह नादान बच्चे थे जो मैच हारने के बाद रोया करते थे। गंभीर की बात करें तो बतौर हेड कोच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती थी लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनके अंडर टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पहला वनडे मैच टाई हो गया था जबकि दूसरे में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
भारद्वाज ने कहा कि, '12 साल का बच्चा जो हमेशा जीत की ओर अग्रसर रहता है और हार को हल्के में नहीं लेता। आज भी वह एक मासूम बच्चे की तरह हैं। उनकी कोई गलती नहीं है। वह 12 साल के बच्चे जैसा है। लोग सोचते हैं कि वह अहंकारी है, लेकिन जीतने के प्रति उनका रवैया यही है। मैं उन्हें नेट्स के बाद मैच खेलने को कहता था और वह मैच हारने के बाद रोता था। उस समय भी उन्हें हारना पसंद नहीं था। तो उनके जैसा सच्चा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति जाहिर तौर पर गंभीर रहेगा।"
Trending
पहला वनडे मैच टाई और दूसरा मैच हारने के बाद हेड कोच गंभीर की प्लानिंग की कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने आलोचना की थी। गंभीर की कोचिंग को लेकर भी संजय भारद्वाज नबे अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हेड कोच के रूप में गंभीर की भूमिका रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ जैसे अलग होगी।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
भारद्वाज ने आगे कहा कि, "गौतम गंभीर तकनीकी पहलुओं के पीछे नहीं पड़ेंगे क्योंकि उस स्तर पर तकनीकी सुधार की जरूरत नहीं है। आप वहां हैं क्योंकि आप तकनीकी रूप से काफी अच्छे हैं। गंभीर जिस चीज पर काम करेंगे वह टैक्टिकल अस्पेक्ट है। गंभीर का काम उस खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाना और उसमें आत्मविश्वास भरना होगा जो शायद खुद को लेकर आश्वस्त नहीं है।"