Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान ने किया बड़ा ब्लंडर, किसी को भी नहीं पता थी नेट रन रेट की कैलकुलेशन

अफगानिस्तान को एशिया कप के अहम मुकाबले में श्रीलंका के हाथों 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 06, 2023 • 10:44 AM
अफगानिस्तान ने किया बड़ा ब्लंडर, किसी को भी नहीं पता थी  नेट रन रेट की कैलकुलेशन
अफगानिस्तान ने किया बड़ा ब्लंडर, किसी को भी नहीं पता थी नेट रन रेट की कैलकुलेशन (Image Source: Google)
Advertisement

एशिया कप 2023 के छठे मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अफगानिस्तान को सुपर 4 में जगह बनाने के लिए 37.1 ओवर में मैच जीतना था लेकिन पूरी टीम 37.4 ओवरों में 289 के स्कोर पर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया लेकिन उनकी ये पारी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई। 

हालांकि, अफगानिस्तान की टीम जिस तरह से ये मैच हारी उसने कई सारे सवाल भी खड़े कर दिए। जैसा कि श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य रखा था और अफगानिस्तान को ये लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करना था लेकिन अफगानिस्तान के पास इसके अलावा भी कई कैल्कुलेशन थी जिसके जरिए वो सुपर-4 तक पहुंच सकते थे लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि अफगानिस्तान के मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को ये बात पता ही नहीं थी।

Trending


अफगानिस्तान की टीम अगर 37.5 ओवरों में 295 रनों तक पहुंच जाती तो भी वो सुपर-4 तक पहुंच जाते लेकिन राशिद खान और फजलहक फारूकी को ये बात पता ही नहीं थी। इस बात का खुलासा खुद टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने किया है। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रॉट ने कहा, "हमें उन समीकरणों के बारे में कभी नहीं बताया गया था। हमें केवल ये बताया गया था कि हमें 37.1 ओवर में जीतना है। हमें ये नहीं बताया गया था कि वो कौन से ओवर हैं जिनमें हम 295 या 297 रन बना सकते हैं। हमें 38.1 ओवर के बारे में में कभी नहीं बताया गया था।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि 38वें ओवर की पहली गेंद पर मुजीब उर रहमान के आउट होते ही अफगानिस्तानी टीम ने हार मान ली थी और आखिरी बल्लेबाज़ फजलहक फारूकी ने अगली दो गेंदें डॉट खेल दी थी लेकिन अगर वो अपनी पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर राशिद को स्ट्राइक दे देते तो शायद अफगानिस्तान के पास छक्का लगाकर मैच जीतने और सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने का मौका रहता लेकिन अफगानिस्तान को इस बारे में खबर ही नहीं थी और ये भी उनकी हार का एक बड़ा कारण साबित हुआ।


Cricket Scorecard

Advertisement