19 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रवि शास्त्री जो चाहते थे वो उन्हें मिल गया, लेकिन उसके बाद उन्होंने थोड़ी और मांग की है। बीसीसीआई ने उनकी चहेते भऱत अरूण को गेंदबाजी कोच, संजय बांगर को बल्लेबाजी कोच और आर श्रीधर को फील्डिंग कोच नियुक्त किया।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर को विदेशी दौरों के लिए टीम का सलाहकार नियुक्त करने का आइडिया दिया है।तेंदुलकर, सौरव गांगुली औऱ वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हैं। जिन्होंने मिलकर राहुल द्रविड़ और जहीर खान को सलाहकार नियुक्त किया था।
शास्त्री को नए हेड कोच के तौर पर हर साल 7.5 करोड़ रुपए सैलेरी मिलेगी जो पूर्व कोच अनिल कुंबले से 1.25 करोड़ रुपए ज्यादा है। बीसीसीआई अध्यक्ष सी के खन्ना, सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी, प्रशासक समिति की सदस्य डायना एड्लजी और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी के साथ हुई मीटिंग में शास्त्री ने 7.75 करोड़ रुपये प्रतिसाल सैलरी की मांग की थी।