आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने वाला है। ये आईसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाला 13वां वर्ल्ड कप होगा। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा जबकि भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस महामुकाबले से पहले दोनोंं टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं और इस सीरीज के पहले दो मैच भारत जीत भी चुका है लेकिन जब बात वर्ल्ड कप की होती है तो ऑस्ट्रेलिया एक अलग ही टीम नजर आती है ऐसे में इस सीरीज में हार का भी उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए कभी भी आसान नहीं रहा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक 5 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है और वो वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए अपनी ही सरज़मीं पर भी उन्हें हरा पाना आसान नहीं होगा। आइए आपको दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में हुए मुकाबलों के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं और आपको ये भी पता चल जाएगा कि किस टीम का पलड़ा अभी तक भारी रहा है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप रिकॉर्ड