Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुनवाई टली, फैसला शुक्रवार को

आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुनवाई टल गयी है। अब इस मामले में फैसला शुक्रवार को आयेगा

Advertisement
Supreme court of India
Supreme court of India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 01, 2015 • 03:39 AM

नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.) । आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुनवाई टल गयी है। अब इस मामले में फैसला शुक्रवार को आयेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मुद्गल समिति के द्वारा दायर रिपोर्ट पर आज कहा कि रिपोर्ट पढ़ने के लिए कुछ वक्‍त और चाहिए। ज्ञात हो कि मुद्गल समिति ने 3 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट दाखिल की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 01, 2015 • 03:39 AM

गौरतलब हो कि 3 वनंबर को समिति की ओर से एक सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को जमा किया गया। मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में बनी कमेटी में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल हैं। इस कमेटी ने फरवरी में न्यायालय को 13 लोगों के नाम दिए थे जिनके खिलाफ आगे जांच करने की जरूरत थी। इस लिस्ट में एक नाम एन श्रीनिवासन का भी था जिसके बाद न्यायालय ने पैनल से उनके खिलाफ भी जांच करने को कहा था।

Trending

न्यायमूर्ति मुदगल ने कहा, यह उच्चतम न्यायालय को तय करना है कि हमारा काम संतोषजनक रहा या नहीं। हमने आदेश का पालन किया और अच्छा काम किया। रिपोर्ट अब न्यायालय के पास है और उसे भावी कार्रवाई पर फैसला करना है।

इस मामले में श्रीनिवासन और 12 प्रमुख खिलाडियों के खिलाफ जांच कर रही मुद्गल समिति ने 29 अगस्त को सीलबंद लिफाफे में अंतरिम रिपोर्ट जमा की थी। उच्चतम न्यायालय ने 16 मई को न्यायमूर्ति मुद्गल समिति को इस मामले में श्रीनिवासन और 12 खिलाडियों के खिलाफ जांच करके अगस्त के आखिर तक रिपोर्ट जमा करने के लिये कहा था। उसने अपनी समिति द्वारा मामले की जांच कराने के बीसीसीआई के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। मुद्गल समिति ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में श्रीनिवासन और 12 क्रिकेटरों के नाम लिये थे। मुद्गल के अलावा समिति में अतिरिक्त सालिसीटर जनरल एल नागेश्वर राव और अधिवक्ता निलय दत्ता भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement