Advertisement

'झूठ बोल रही है दीप्ति, कोई वॉर्निंग नहीं दी गई', हीथर नाइट का ये बयान मचाने वाला है बड़ा बवाल

दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को जिस तरह से रनआउट किया था, वो अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दीप्ति शर्मा के पहले रिएक्शन के बाद अब इंग्लिश खिलाड़ी हीदर नाइट ने भी दीप्ति पर हमला बोला है।

Advertisement
Cricket Image for 'झूठ बोल रही है दीप्ति, कोई वॉर्निंग नहीं दी गई', हीथर नाइट का ये बयान मचाने वाला
Cricket Image for 'झूठ बोल रही है दीप्ति, कोई वॉर्निंग नहीं दी गई', हीथर नाइट का ये बयान मचाने वाला (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 26, 2022 • 06:15 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पिछले दो दिनों से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वनडे सीरीज के तीसरे मैच में दीप्ति ने चार्लोट डीन को मांकडिंग के तहत रनआउट कर दिया था जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ और अब ये बवाल और बढ़ता दिख रहा है क्योंकि खुद दीप्ति ने इस मामले में एक बयान दिया था जिसे इंग्लैंड की चोटिल कप्तान हीथर नाइट ने झूठा करार दिया है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 26, 2022 • 06:15 PM

दीप्ति शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “ये हमारी प्लानिंग का एक हिस्सा था। हमने इसके बारे में पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन वो डिलीवरी से पहले ही क्रीज छोड़ती रहीं। हमने नियमों और दिशानिर्देशों का पालन किया था। हर टीम जीतना चाहती है और हम जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहते थे और झूलन गोस्वामी को अच्छी विदाई देना चाहते थे। एक टीम के तौर पर हमने हर संभव कोशिश की। हमने अंपायरों को भी सूचित किया था कि वो जल्दी क्रीज छोड़ रही है, लेकिन फिर भी, वो बार-बार इसे दोहराती रहीं और फिर हम इस बारे में कुछ नहीं कर सके।”

Trending

अब इस वॉर्निंग वाले बयान पर नाइट ने पलटवार करते हुए कहा है कि दीप्ति झूठ बोल रही हैं। नाइट ने एक के बाद एक दो ट्वीट करके दीप्ति पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, 'खेल खत्म हो गया है, चार्ली वैध रूप से आउट की गई थी। भारत इस मैच और सीरीज का विजेता बनने के हकदार था। लेकिन कोई भी चेतावनी नहीं दी गई। उन्हें देने की आवश्यकता ही नहीं है, इसलिए इससे उस आउट को कम वैध नहीं कहा जा सकता है। लेकिन अगर वो रन आउट करने के निर्णय से सहज हैं, तो भारत को चेतावनियों के बारे में झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की आवश्यकता महसूस नहीं करनी चाहिए।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

नाइट के इस बयान के बाद ये मामला और गर्म होने वाला है क्योंकि अब इस पूरे प्रकरण में खिलाड़ी घुसते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में दीप्ति को झूठा कहने वाली नाइट पर कौन पलटवार करता है ये देखना दिलचस्प होगा।

Advertisement

Advertisement