हीथर नाइट (Heather Knight) ने करीब 9 साल बाद इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के पद से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार (22 मार्च) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। हालांकि 34 साल की नाइट इंग्लैंड टीम में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगी।
2016 में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने 199 मैच में इंग्लैंड टीम की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने अपनी सरजमीं पर भारत को हराकर 2017 का वर्ल्ड कप जीता। इसके अलावा उकी कप्तानी में इंग्लैंड महिला टीम दो और आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 134 मैच जीते और इंग्लैंड महिला क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे सफल कप्तान रहीं।
उन्होंने टीम को लगातार आठ वनडे सीरीज जीत के रिकॉर्ड-तोड़ दौर में भी पहुंचाया, जिसमें 2023 के घरेलू एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को हराना भी शामिल है।