हेनरिक क्लासेन ने दिया CPL को झटका, कुछ घंटे पहले ही टूर्नामेंट से वापिस लिया नाम
साउथ अफ्रीका के हार्ड हिटिंग बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न से पहले अपना नाम वापिस ले लिया है। उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान भी हो चुका है।
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2024) का आगाज़ आज यानि 29 अगस्त से होने जा रहा है लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ घंटे पहले ही अफ़्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपना नाम वापिस लेकर कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) को एक तगड़ा झटका दे दिया। क्लासेन, जिन्हें CPL 2024 के लिए सेंट लूसिया किंग्स से जुड़ना था लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया।
जुलाई में मेजर लीग क्रिकेट के बाद से ही क्लासेन एक्शन में नहीं दिखे हैं और हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ T20 सीरीज़ से भी वो बाहर थे। सेंट लूसिया किंग्स ने उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफ़र्ट को शामिल किया है। सीफ़र्ट CPL के अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई वर्षों तक ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेला है और 2020 में फ़्रैंचाइज़ी के साथ खिताब भी जीता है।
Trending
अगर क्लासेन की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार 2022 में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए CPL में खेला था, जिसमें उन्होंने पांच पारियों में 118 रन बनाए थे, इससे पहले वो दक्षिण अफ़्रीका और दुनिया भर की विभिन्न फ़्रैंचाइज़ी लीगों के लिए खेलते हुए अपना लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में उनके जैसे खिलाड़ी की कमी को पूरा कर पाना किंग्स के लिए आसान नहीं होगा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दूसरी ओर, ज़िम्बाब्वे के सीमित ओवरों के कप्तान सिकंदर रजा ने भी सीपीएल के आगामी सीजन में खेलने से मना कर दिया। रज़ा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा की कि वो चोट के कारण सीपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने अभी तक रजा की रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। जबकि पैट्रियट्स ने पहले ही वानिंदु हसरंगा और नुवान तुषारा की रिप्लेसमेंट के रूप में तबरेज़ शम्सी और एनरिक नॉर्टजे को बुलाया है।