Cricket Image for 4.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर हेनरिक क्लासेन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,14 सा (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Henrik Klassen) ने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। क्लासेन ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 4.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सिर्फ 1 रन बनाया।
अपनी इस बेहद धीमी पारी के दौरान क्लासेन ने 19वीं गेंद पर अपना खाता खोला। इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर पहला रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले पीटर क्रिस्टन और मोर्ने वैन विक ने ऐसा किया था। पीटर ने साल 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में वहीं मोर्ने ने 2007 में भारत के खिलाफ बेलफास्ट में खेले गए वनडे में 19 गेंद खेलकर अपना खाता खोला था।