हेलीकॉप्टर घुमाना... MS DHONI की नकल करने में फेल हुए अक्षर पटेल, तो रोहित शर्मा ने लिए मज़े; देखें VIDEO
रोहित शर्मा और टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो NETFLIX INDIA ने शेयर किया है।
भारतीय टीम के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पूरी दुनिया में मशहूर हैं। जितना धोनी फेमस हैं उतना ही फेमस उनका स्पेशल ट्रेडमार्क शॉट 'हेलीकॉप्टर शॉट' भी। हालांकि हाल ही में अक्षर पटेल (Axar Patel) धोनी के इस खास शॉट की नकल भी नहीं कर पाए जिस वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें मस्ती में फटकार लगाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। Netflix India ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये नजारा देखने को मिला। दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ी कपिल शर्मा शो में गए थे जहां उन्हें एक टास्क मिला। यहां रोहित शर्मा एक कार्ड लेकर खड़े थे जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिखा था।
Trending
उनके साथी खिलाड़ियों को कार्ड पर लिखे नाम वाले खिलाड़ी की नकल करके रोहित को ये बताना था कि वो खिलाड़ी कौन है। ऐसे में अक्षर पटेल ने धोनी के अंदाज में वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स मारते हुए नकल की। लेकिन यहां रोहित अक्षर का ये इशारा समझ नहीं पाए ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक नॉर्मल सिक्स था जो कि सभी बल्लेबाज़ ही मारते हैं। वो बोले, 'ऐसे तो सभी छक्का मारते हैं। थोड़ा अलग तरीके से करके दिखाओ।'
Thalla for a reason #iykyk
— Netflix India (@NetflixIndia) October 3, 2024
Watch the new episode of #TheGreatIndianKapilShow Season 2, this Funnyvaar, 8 pm, only on Netflix!
#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/JdIf2D9WGU
हिटमैन के ये शब्द सुनकर सूर्यकुमार यादव खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि 'मैं करके दिखाता हूं वो पकड़ लेंगे तुरंत।' SKY ने धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को रिक्रिएट किया जिसे देखते ही रोहित ने एक सेकेंड में 'MSD' कह दिया। रोहित का ये जवाब बिल्कुल ठीक था।
ऐसे में अक्षर पटेल ने तुरंत अपनी सफाई पेश कर दी। वो बोले कि 'मैंने वर्ल्ड कप वाला सिक्स मारा था।' वहीं रोहित ने ये सुनकर कहा, 'तो हेलीकॉप्टर घुमाना।' इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है यही वजह है ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में ओडीआई वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट जीते। वहीं रोहित शर्मा की लीडरशिप में भी टीम इंडिया धमाल मचा रही है और उन्होंने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाई।