Helmetless Vijay Shankar miraculously evades brutal Yuvraj Singh hit in IPL eliminator ()
18 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने ऐसा शॉट लगाया जिससे उनके साथी बल्लेबाज विजय शंकर चोटिल होने से बाल-बाल बच गए।
हैदराबाद के खिलाफ पारी के 15वें ओवर में स्पिनर पीयूष चावला गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर युवराज सिंह के ने एक सीधा शॉट मारा, पूरी ताकत से लगाया गया ये शॉट सीधा दूसरे छोर पर खड़े विजय शंकर की ओर गया। विजय सही समय पर झुक गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि विजय ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था अगर गेंद उनके सिर पर लग जाती तो कोई भी हादसा हो सकता था।