दुबई में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप फाइनल में एक और फायरी मूमेंट देखने को मिला जब युवा भारतीय गेंदबाज़ हेनिल पटेल ने ऐसा पल पैदा किया, जिसने मैच को और भी रोमांचक बना दिया। पाकिस्तान की पारी के अहम समय पर हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस दौरान हेनिल का सेलिब्रेशन देखने लायक था।
ज़हूर भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ लय बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पटेल ने सटीक लाइन और लेंथ से उन्हें गलत शॉट खेलने पर मजबूर कर दिया। गेंद हवा में गई और कैच पूरा होते ही स्टेडियम में शोर गूंज उठा। विकेट लेने के बाद पटेल का जोशीला जश्न और सेंड-ऑफ चर्चा का विषय बन गया। ये पल दिखाता है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में जुनून सिर्फ सीनियर क्रिकेट तक सीमित नहीं, बल्कि अंडर-19 स्तर पर भी उतना ही तीखा होता है।
इस तरह के जश्न पर राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि ये उस दबाव और उत्साह का नतीजा था, जो फाइनल जैसे मुकाबलों में खिलाड़ियों पर होता है। पटेल के लिए ये विरोधी को नीचा दिखाने से ज्यादा अपने देश के लिए बड़े मौके पर विकेट लेने की खुशी थी। एशिया कप फाइनल में हर रन और हर विकेट की कीमत बहुत ज्यादा होती है और युवा खिलाड़ी इस दबाव को पूरी तरह महसूस कर रहे थे। हेनिल पटेल के इस जश्न का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।