Advertisement

रंगना हेराथ ने रचा इतिहास,ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड

5 अगस्त,गाले (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।  उन्होंने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर हैट्रिक

Advertisement
रंगना हेराथ ने रचा इतिहास,ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड
रंगना हेराथ ने रचा इतिहास,ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 05, 2016 • 03:14 PM

5 अगस्त,गाले (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।  उन्होंने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर हैट्रिक बना ली है। ब्रेकिंग न्यूज: मनीष पांडे बने वनडे टीम के कप्तान बने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 05, 2016 • 03:14 PM

उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर एडम वोग्स. पीटर नेविल औऱ मिचेल स्टार्क को शिकार बनाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। वह यह खास कारनामा करने वाले श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड नुवान जोएसा के नाम था। जोएसा ने नवबंर 1999 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिर ली थी। सौरव गांगुली ने लिया बदला, ना कोहली ना धोनी को नहीं किया इस टीम में चयन

Trending

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें ओवर में रंगना हेराथ गेंदबाजी करने आए। उस समय कंगारू टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन था। ओवर की पहली तीन गेंदों पर तो कुछ नहीं हुआ लेकिन उसके बाद हेराथ ने जो किया वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। उन्होंने अपने ओवर की चौथी गेंद पर पहले अनुभवी एडम वोग्स, पांचवीं गेंद पर पीटर नेविल औऱ आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार किया।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सबसे कम स्कोर

हेराथ ने पहली पारी में 59 रन देकर कुल चार विकेट झटके। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई की पहली पारी 33.2 ओवरों में कुल 106 रन पर सिमट गई। यह श्रीलंका की धरती पर टेस्ट की एक पारी में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।

Advertisement

TAGS
Advertisement