X close
X close

WPL 2023: स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैसे प्लेऑफ में कर सकती क्वालीफाई, जानिए पूरा गणित

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Women) की टीम का सफर अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में लगतार 5 हार का स्वाद चखना पड़ा है। हालांकि कल...

Cricketnmore Team
By Cricketnmore Team March 17, 2023 • 09:48 AM

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Women) की टीम का सफर अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में लगतार 5 हार का स्वाद चखना पड़ा है। हालांकि कल उन्होंने एलिस हिली की कप्तानी वाली यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया था। कुल मिलाकर उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें से उन्होंने 5 में हार और एक में जीत मिली है और वो अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। 

हालांकि आरसीबी इस सीजन में अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। उनके बाकी दो मैच मजबूत मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के खिलाफ हैं। इन दोनों मैचों को अच्छे रन रेट से जीतने के बाद उन्हें अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। वो उम्मीद करेंगे कि यूपी अपने बाकी के मैच हार जाए। यदि गुजरात अपने शेष तीन मैचों में से दो जीतता है, तो दोनों टीमों के अंक समान होंगे और इसके बाद प्लेऑफ में कौन जाएगा इसका फैसला नेट रनरेट के आधार पर किया जाएगा। 

Trending


Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडिंयस ने प्लेऑफ कर लिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 5 मैच खेले है और सभी में जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के कदम दूर है। उन्होंने अभी तक पांच मैच खेले है जिनमें से उन्हें एक में हार का सामना किया है। अंक तालिका में टॉप र रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा। आरसीबी की बात की जाए तो यूपी के खिलाफ मिली जीत के बाद उनका उत्साह चरम पर है वो इसी के साथ मैदान पर उतरेंगे और मुंबई इंडियंस को हराने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। 
 
WPL के लिए आरसीबी का फुल स्क्वॉड:
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह, पूनम खेमनार, मेगन शुट्ट, प्रीति बोस, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, आशा शोभना, डेन वैन नीकेर्क।