Advertisement

तूफान लाने वाले आंद्रे रसेल ने दिया गेंदबाजों को चुनौती, कहा हर तरह की मैदान पर करूंगा धुनाई

बेंगलुरू, 6 अप्रैल| कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने कहा है कि उन्हें अपनी ताकत पर भरोसा है और उनके लिए दुनिया का कोई भी मैदान बड़ा नहीं है। कोलकाता को शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के

Advertisement
तूफान लाने वाले आंद्रे रसेल ने दिया गेंदबाजों को चुनौती, कहा हर तरह की मैदान पर करूंगा धुनाई Images
तूफान लाने वाले आंद्रे रसेल ने दिया गेंदबाजों को चुनौती, कहा हर तरह की मैदान पर करूंगा धुनाई Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 06, 2019 • 02:42 PM

बेंगलुरू, 6 अप्रैल| कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने कहा है कि उन्हें अपनी ताकत पर भरोसा है और उनके लिए दुनिया का कोई भी मैदान बड़ा नहीं है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 06, 2019 • 02:42 PM

कोलकाता को शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जीत के लिए 18 गेंदों पर 55 रन बनाने थे और रसेल ने 13 गेंदों पर 48 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। 

बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली (84), अब्राहम डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और इस संस्करण की अपनी पहली जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन रसेल ने अपने तूफानी अंदाज का परिचय देते हुए कोलकाता को जीत दिला दी। 

रसेल ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है। मैं अपनी ताकत पर भरोसा करता हूं। लो फुलटॉस गेंदो के लिए हाथ और आंखों का अच्छा मेल अहम होता है क्योंकि उन्हें हिट करना आसान नहीं होता। मैं शॉर्ट आर्म खेलने की कोशिश करता हूं क्योंकि हाथ को ज्यादा बाहर निकालना आपको मुश्किल में डाल सकता है। इसे ज्यादा समझाया नहीं सकता, मैदान पर दिखाना ज्यादा पसंद करूंगा।" 

रसेल ने आगे कहा, "जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो आत्मविश्वास से भरा था। कार्तिक मुझसे कह रहे थे कि पिच का जायजा लेने के लिए एक-दो गेंद का समय ले लो। मैं डगआउट में बैठकर टीवी पर देख रहा था और मुझे अंदाजा था। ये हर रोज नहीं होता जब आपको करीब 20 गेंदो में 68 रनों की जरूरत होती हो। आपको अपना शरीर लाइन पर रखना होता है।" 

Trending

Advertisement

Advertisement