Advertisement

आखिर क्यों धोनी ने 19वें ओवर में सिंगल नहीं लिया? मैच हारने के बाद खोला राज

बेंगलुरू, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)| महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को लगभग जीत दिला दी थी। यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में...

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 22, 2019 • 02:16 PM

बेंगलुरू, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)| महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को लगभग जीत दिला दी थी। यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 162 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और एक रन से मैच हार गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 22, 2019 • 02:16 PM

आखिरी दो ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 66 रनों की दरकार थी। धोनी ने 19वें ओवर में तेजी से रन बनाए, लेकिन एक रन नहीं लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी। 

Trending

मैच के बाद इस पर धोनी ने कहा, "मैंने कई गेंदें खेली थी और हमें बहुत रन बनाने थे इसलिए मैं जोखिम उठा सकता था। मैं समझता हूं कि 10 या 12 गेंदों पर हमें 40 या 36 के करीब रन चाहिए थे जिसका मतलब है हमें बाउंड्री की जरूरत थी।"

धोनी ने कहा, "हां, आप अभी गिन सकते हैं कि दो रन वहां, एक रन यहां और हम मैच जीत जाते क्योंकि हम एक रन से मुकाबला हारे, लेकिन उसी समय आपको यह सोचना होगा कि अगर कुछ गेंदे खाली निकल जातीं तो क्या होता। क्या हमें वह अतिरिक्त बाउंड्री मिल पाती या नहीं।"

आखिरी ओवर में वे उमेश यादव के खिलाफ 24 रन बनाने में कमायाब रहे थे।
 

Advertisement

Advertisement