उमेश यादव के हैरत भरे कैच को लेकर हर्शल गिब्स ने उठाया सवाल, दिया भड़काने वाला बयान
10 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी में उमेश यादव ने कमाल का कैच लपक कर जो रूट की शतकीय पारी का अंत किया था। जिसके बाद से हर कोई उमेश यादव के इस कैच के
10 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी में उमेश यादव ने कमाल का कैच लपक कर जो रूट की शतकीय पारी का अंत किया था। जिसके बाद से हर कोई उमेश यादव के इस कैच के तार को साल 1999 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हर्षल गिब्स के द्वारा स्टीव वॉ के कैच की याद दिला दी।
BREAKING: मैदान पर उतरते ही गौतम गंभीर और विजय ने रच दिया इतिहास
इस मौके पर गिब्स ने उमेश यादव के द्वारा लपके गए कैच के बारे में कहा है कि मेरे और उमेश यादव के द्वारा लपके गए कैच के बाद की प्रतिक्रिया में फर्क सिर्फ इतना है कि मुझे उस वक्त विकेट नहीं मिला और उमेश को यहां विकेट मिल गया।
Trending
भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
गौरतलब है कि उमेश यादव ने जिस तरह से जो रूट के कैच लेने के बाद जश्न मनानें के क्रम में उमेश के हाथ से गेंद कहीं और छिटक गई थी। जिसके बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर के सहायता से जो रूट के विकेट का फैसला किया गया था.
इस मामले में विराट कोहली बनने वाले हैं सचिन तेंदुलकर से बड़े बल्लेबाज
यहां देखिए उमेश यादव के कैच को.
Love ❤️test cricket
— vishal bhagat (@vbhagat123) November 9, 2016
Dramatic celebration by Umesh #INDvENG pic.twitter.com/Elo8lL4KU5
यहां देखिए कैसे हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ का कैच छोड़ा था.
Here's the video link of Gibbs' catch:https://t.co/Plb29EEEob
— Umang Pabari (@UPabari) November 9, 2016