WATCH: आला रे आला… हिटमैन आला! मुंबई इंडियंस कैंप में रोहित शर्मा की दमदार हॉलीवुड एंट्री (Image Source: X)
IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सभी टीमें अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और टीम के सबसे बड़े सितारों में से एक रोहित शर्मा भी अब ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बन गए हैं। लेकिन इस बार उनकी एंट्री कुछ अलग ही अंदाज में हुई।
मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा का एंट्री सीन किसी हॉलीवुड मूवी के हीरो से कम नहीं लग रहा। ब्लैक सूट, ब्लैक सनग्लासेज और हाथ में बल्ला... ‘हिटमैन’ जब दरवाजा खोलकर बाहर आते हैं तो उनका स्वैग देखने लायक होता है। इससे पहले वीडियो में दिखाया जाता है कि कुछ लोग उन्हें ‘टारगेट’ करने की प्लानिंग कर रहे होते हैं। लेकिन रोहित का कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड पूरे माहौल को बदल देता है।
यह रहा VIDEO: