India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में अश्विन ने विल यंग को 2 रन पर LBW आउट कर दिया। विल यंग को ऑनफील्ड अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन यहां पर यंग के पास रिव्यू लेने का मौका था।
विल यंग बातचीत करने के लिए अपने साथी टॉम लेथम के पास पहुंचे और उनसे जानना चाहा कि वो आउट हैं या नहीं। इस बीच रिव्यू लेने का टाइम बीतता जा रहा था। अश्विन की नजर इसी बात पर थी कि जल्दी टाइम बीते और वो विकेट लेने का जश्न मनाएं। विल यंग से यहां भारी चूक हो गई और उन्होंने रिव्यू लेने में देरी कर दी।
विल यंग ने रिव्यू तो लिया लेकिन तब तक टाइम बीत चुका था। लेकिन, ऑनफील्ड अंपयार ने थर्ड अंपायर को फैसला सुनाने के लिए कहा। जिसपर अश्विन भड़क गए और उन्होंने इशारों-इशारों में याद दिलाया कि रिव्यू लेने का टाइम पूरा हो जाने के बाद यंग ने रिव्यू लेने का इशारा किया है। बाद में विल यंग के रिव्यू की अपील को खारिज कर दिया गया और उन्हें आउट करार दिया गया। हाालांकि, अगर विल यंग वक्त रहते रिव्यू ले लेते तो फिर वह नॉटआउट होते।
Will young is gone he has reviewed but the time's up#INDvsNZTestSeries #INDvsNZ pic.twitter.com/VIiEncGGGf
— WORLD TEST CHAMPIONSHIP NEWS (@RISHItweets123) November 28, 2021