आरसीबी की जीत में एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार किया ऐसा कमाल
21 अप्रैल, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी के कारण आऱसीबी की टीम ने आईपीएल 2018 के 19वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड आरसीबी की टीम ने 18वेंओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। एबी
21 अप्रैल, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी के कारण आऱसीबी की टीम ने आईपीएल 2018 के 19वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
आरसीबी की टीम ने 18वेंओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। एबी ने कमाल की पारी खेली और 90 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाने में सफल रहे। एबी के अलावा खुद कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली और 30 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
एबी डीविलियर्स ने आईपीएल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में चेस करते हुए अपना उच्चतम स्कोर बना डालने में सफलता पाई है। इससे पहले एबी ने चेस करते हुए आईपीएल में साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 89 रन की पारी खेली थी।
Highest scores for AB de Villiers chasing in IPL:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 21, 2018
90(39)* v DD, Bengaluru, 2018
89(41)* v SRH, Bengaluru, 2014
79(47)* v GL, Bengaluru, 2016#RCBvDD #RCB